*डीएम ने माह फरवरी के अन्त में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में विकास खण्डों व नगर निकायों को आवंटित किये लक्ष्य*
*विकास खण्डों में 840, नगर निकायों में 680 समेत कुल 1520 जोड़ों को दिया जाएगा योजना का लाभ*
*18 फरवरी तक जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 02 फरवरी 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत माह फरवरी 2023 के अन्तिम सप्ताह में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है। उक्त के क्रम में उन्होंने नगर निगम समेत समस्त नगर निकायों एवं विकास खण्डों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र जोडों के पंजीकरण कराते हुए आवेदन पत्रों की जॉच कर पात्र आवेदकों व जोडों की सूची प्रत्येक दशा में 18 फरवरी तक जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए पात्र लाभार्थियो की प्रमाणित सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विकासखण्ड लोधा, अतरौली, बिजौली, गंगीरी, अकराबाद, धनीपुर, इगलास, गोण्डा, खैर, टप्पल, जवां एवं चण्डौस में 70-70 जोड़ों का विवाह कराया जाना है। इसी प्रकार नगर निगम व जिला पंचायत द्वारा 70-70 एवं नगर पालिका परिषद अतरौली व खैर, नगर पंचायत छर्रा, हरदुआगंज, बेसवां, इगलास, जलाली, जट्टारी, कौड़ियागंज, पिलखना, कासिमपुर पावर हाउस, विजयगढ़, मडराक, बरौली, चण्डौस, पिसावा, गभाना एवं टप्पल में 30-30 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। इस प्रकार विकास खण्डों में 840 व नगर निकायों व जिला पंचायत द्वारा 680 समेत कुल 1520 जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया है।
-