अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ़ 21 फरवरी 2023 (सू0वि0) उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत ओपन सोर्स जैसे-सी0एस0सी0, जन सेवा केन्द्र से पंजीकरण कराने वाले कृषक भाईयों को सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार ओपन सोर्स से पंजीकरण कराते समय स्पष्ट खतौनी एवं आधार की प्रति अपलोड किया जाना अनिवार्य है। उक्त अभिलेख अपलोड न होने की स्थिति में काफी सख्या में कृषकों का डाटा रिजेक्ट हो रहा है।
उन्होंने जनपद के कृषक भाईयों से अपील की है कि अभिलेखों के अपलोड न होने अथवा अस्पष्ट अभिलेखों के अपलोड होने के कारण रिजेक्टिड डाटा को कृषक अपने मोबाइल पर प्राप्त संदेश (एस0एम0एस0) के आधार पर पीएएम0 किसान पोर्टल पर “’अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फारमर्स’’ लिंक के माध्यग से पुनः अभिलेखों को अपलोड करायें, जिससे उनका डाटा पुनः सत्यापित हो सके और उनको आगामी किस्त का लाभ मिल सके।