ADA VC आवास के सामने पार्क में जलभराव, खतरनाक मच्छरों का कहर

Aligarh Media Desk

 



अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। जिले के विकास प्राधिकरण

 उपाध्यक्ष के आवास के सामने बने पार्क में जलभराव होने के चलते मच्छरों का कहर से बच्चे खासे परेशान है। अलीगढ़ विकास प्राधिकार की पोर्स कालोनी में बने पार्क की देखरेख कॉलोनी की सोसाइटी करती है। 

देखरेख के अभाव में पार्क की दशा बेहद खराब है। हालांकि पार्क में सभी झूले और एक्सरसाइज मशीनों की स्थिति ठीक है लेकिन पार्क में जनभराब रहने से बच्चे खेल नही पा रहे है। बताया जा रहा है की पार्क में लगे पौधो में पानी लगाने के नाम पर मनमाने ढंग से समरसेवल चलाया जाता है जिसके पार्क में पानी भर जाता है। यह आलम हर रोज का है। जलभराव लगातार रहने से पार्क में मच्छरों का बोलबाला है। स्थानीय लोगो ने नगर निगम और विकास प्राधिकरण के लोगो से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।