हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के शुभारम्भ के अवसर पर अलीगढ के राष्ट्रवादी युवा संगठन बजरंगबल के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने किया भ्रमण

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के शुभारम्भ के अवसर पर अलीगढ के राष्ट्रवादी युवा संगठन बजरंगबल के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक गौरव शर्मा के नेतृत्व में महानगर के प्रमुख बाजारों में निकल कर नगरवासियों को सामूहिक रूप से नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की। बजरंगबल कार्यकर्त्ता आज सायं महानगर के आगरा रोड श्री माहेश्वरी मोंटेसरी स्कूल पर एकत्र हुए, तत्पश्चात् मदारगेट, हलवाई खाना, सराफबाजार, बड़ा बाजार, जवाहर चौक, रेलवे रोड चौराहा मीरी लाल, गाँधी पार्क,  दुवे का पड़ाव क्षेत्र में सघन भ्रमण कर वापिस लौटे।


     इस अवसर पर महानगर में दर्जनों स्थानों पर  बजरंगबल कार्यकर्ताओं का अति उल्लास के साथ महानगर वासियों व गणमान्य जनों द्वारा मदारगेट, हलवाई खाना, फूल चौराहे, बड़ा बाजार, तांगा स्टैंड, रेलवे रोड, मिरिलाल की प्याऊ, शिशिया पाड़ा, मानिकचौक पुलिया पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया!


        शुभकामना यात्रा निकलने से पूर्व उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए गौरव शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे महान व प्राचीन संस्कृति है, जिसने केवल मानव समाज के लिए ही नहीं अपितु समस्त चराचर जगत के निशकंटक संचालन हेतु आदर्श प्रतिमान स्थापित किये। उन्होंने आगे कहा कि आज विश्व में जितनी भी विसंगतियाँ दिखाई देती है उसका कारण सनातन धर्म का क्षय है। सारे विश्व में फैलती हिंसा आतंकवाद पर्यावरण असंतुलन को दूर करने हेतु सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म कि मान्यताओं का प्रचार-प्रसार करने का दायित्व हम युवाओं का है।


      उन्होंने आगे कहा कि विश्व में विभिन्न संस्कृतियों के मध्य अस्तित्व का संघर्ष जारी है इसका बड़ा कारण इस्लाम की मूल मनोवृत्ती है, जिसका हमें मुकाबला करना है।


       बजरंगबल के संरक्षक अशोक चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दू युवा पीढ़ी को आसन्न संकटों का सामना करने हेतु स्वयं को तैयार करना होगा, इस हेतु अपने गौरवशाली अतीत को जानना, अपनी विज्ञान आधारित सांस्कृतिक मान्यताओं को जानने के साथ ही अपने शत्रुओं की गतिविधियों व चालों को समझ कर उनका प्रतिकार करना होगा।

   

    उन्होंने आगे कहा कि प्रबल शत्रुबोध के बिना इस संघर्ष पर विजय नहीं पायी जा सकती है। सनातन संस्कृति समाज और भारत राष्ट्र कि रक्षा का महती दायित्व हम पर है जिसे हम प्रण प्राण से पूर्ण करेंगे।

  

    बजरंगबल के विभाग संयोजक शेखर शर्मा ने कहा विश्व के विकसित राष्ट्र भारत को शक्तिशाली व सम्पन्न नहीं होना चाहते, इसीलिए भारत के विरुद्ध अनेक प्रकार के षड्यंत्र जिहादी वामपंथी ईसाई मिशनरियों आदि के माध्यम से किया जा रहा है, जिसे भारत की कांग्रेस सरीखी कुछ राजनैतिक पार्टियां समर्थन कर रही है, हमें सावधान रहना होगा।


       बजरंगबल के महानगर संयोजक ठाकुर संजय सिंह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजरंगबल को बहुत सतर्कता व सक्रियता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। कानून का विधिवत अनुपालना हमारी प्राथमिकता है, हमें अपनी शक्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि करनी होगी और अलीगढ के व उत्तरप्रदेश के युवाओं को साहसी सेवाभावी व समर्पित बनाना होगा। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् भारी आतिशबाजी कर नववर्ष का उत्सव मनाया गया।


      कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री मोनू पंडित ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों बजरंगीयों सहित कार्यक्रम में अशोक चौधरी, कर्नल निशीथ सिंघल, दिनेश मित्तल 

गिरीश बसंल, अजय सिंह, रीतेश वर्मा ,अजय गुप्ता, मोनू पंडित , सतीश मूर्ति, केशव, सुनील, हर्ष सोनी, आशु सक्सेना, अमित शर्मा, राजा बाबू, अजय आजाद, शुभरांत, ऋतिक, प्रमोद, अमित ठाकुर, दीपक सक्सेना, धनंजय, डॉ. ब्रजेश, संजय सिंह, गोलूपंडित , कान्हा पंडित, नीरज पंडित, राहुल वार्ष्णेय, विशाल शर्मा, सजल, भोला ठाकुर, आचार्य. प्रशांत शर्मा, हिमांशु सविता, गोपाल सर, राहुल गोस्वामी आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)