जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

12 विभाग के सहयोग से पाया जाएगा मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण। अलीगढ़ समाचार

0


 अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। जनपद में 1 अप्रैल से चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक, सहायक मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक., हेल्थ सुपरवाइजर, बीसीपीएम, बीएचडब्ल्यू को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि इस कार्यक्रम में 12 विभाग के सहयोग से मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण किया जाना है ।


ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सभी सदस्यों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. बैठक मै विभिन्न विभागों के कार्यों के बारे में भी अवगत कराया गया। सभी ब्लॉक से अपना माइक्रो प्लान 27 मार्च तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने की अपील की गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी द्वारा संवेदनशील मोहल्लों एवं ग्रामों में निरोधात्मक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए तथा इस निरोधक कार्रवाई की पूर्व सूचना ग्राम प्रधान वीडियो को 2 दिन पूर्व दिए जाने हेतु भी निर्देश दिए गए। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा. बढ़ते हुए कोविड-19 के अंतर्गत सभी अधीक्षकों से सेंपलिंग बढ़ाने की अपील की गई। अवसर पर डॉ रोहित भाटी, डॉ गजेश, डॉ नितिन, डॉ कुलदीप राजपुरी,डॉ अवनींद्र यादव उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)