अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। श्री बाबा नीमकरोरी महाराज जी की प्रभात फेरी सराय की होली चौक से प्रारंभ हुई जो कि रघुवीर पूरी पुलिस चौकी होती हुई मसूदाबाद होली चौराहा , रामांचल, हैजा अस्पताल, गूलर- रोड़, अशोक नगर होते हुए सराय हकीम होली चौक पर समापन हुई।
जिसका पूजन प्रमोद कुमार अपन जी एवं पुनीत वार्ष्णेय ने किया , जिसमे हुकम चंद्र ने महाराज जी का मंत्र गाकर किया *मंगल मूर्ति मारूति नन्दन, सकल अमंगल मूल निकंदन।
उसके बाद होली का प्रारम्भ किया, जिसमे संजय अरोरा ने
*रंग डार गयो री मोपे सावरो*
गाकर सभी को होली खेलने पर मजबूर कर दीया सभी भक्तो ने खूब गुलाल उड़ाकर सभी के लगाकर आनंद लिया संजीव गुड़ वालो ने *होली खेलने आयो श्याम आज जाय रंग मैं बोरो री* सुनाकर सभी को होली में आनंद दिलाया
उसी के साथ साथ प्रियकांत शर्मा, गोपाल जी अचार , रमेश गौड़ ने होली के भजन सुनाए,
फेरी मै जगह -जगह पर बाबा जी का स्वागत किया गया खाने पीने के सामान सभी भक्तो को वितरित किए गए
जिसमे मयंक(मनन), राजू बालाजी, प्रशांत सुमित, सुमित शर्मा, शुभम, विशाल देशभक्त आदि भक्त मौजूद रहें|