आर्ट एंड क्राफ्ट सप्तरंग प्रदर्शनी में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक परिणाम की घोषणा 21 मार्च को की गई थी। 2022 23 सत्र के छात्र-छात्राओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु 25 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर विंग और सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी प्राप्त करने पर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए।  स्कूल में सत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।  आर्ट एंड क्राफ्ट सप्तरंग प्रदर्शनी में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि धर्म समाज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल रेमण्ड, धर्म समाज बाल मंदिर के प्रबंधक संजय कुमार गोयल ,उपेंद्र कुमार अग्रवाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्या रचना गुप्ता, हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन पुष्कर वार्ष्णेय एवं समस्त अध्यापक, पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित  हुए।

मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल रेमण्ड ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक संजय कुमार गोयल जी ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)