12 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल जीतकर अलीगढ़ का परचम लहराया

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश स्टेट स्टेयर्स स्केटिंग चैंपियनशिप 2022 23 दिनांक 26 मार्च को सी बी एस स्कूल दयालबाग आगरा में संपन्न हुई। अलीगढ़ स्केटिंग संघ सचिव प्रदीप रावत ने बताया अलीगढ़ के 9 खिलाड़ियों ने स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर पांच वर्ष से सत्रह वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अलीगढ़ स्केटिंग खिलाड़ियों ने 100 मीटर व 200 मीटर रेस में 12 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल जीतकर अलीगढ़ का परचम लहराया है। सचिव प्रदीप रावत ने बताया शीघ्र ही नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। चीफ स्टेट कोऑर्डिनेटर दिव्यांशु गर्ग एवं चीफ जिला कोऑर्डिनेटर विकास यादव ने सचिव प्रदीप रावत को मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया। 


खिलाड़ियों की जीत पर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल ने सचिव प्रदीप रावत एवं खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। सचिव प्रदीप रावत ने बताया  आराध्या सिंह ने (एडजेस्टेबल) अंडर 11 में दो गोल्ड जीते, अंडर 7 में सात्विक सिंह (क्वार्ट्ज) में  सिल्वर मेडल,  आदित्य भारद्वाज (क्वार्ट्ज) अंडर फोर्टीन  दो गोल्ड मेडल,  देव वर्मा (क्वार्ट्ज) अंडर-17 दो गोल्ड मेडल, लिपर्स (इनलाइन) अंडर 11 दो गोल्ड मेडल, आर्यन वर्मा (इनलाइन) अंडर फोर्टीन दो गोल्ड मेडल, मोहित कुमार (इनलाइन)  अंडर फोर्टीन दो सिल्वर मेडल, अंकित (इनलाइन)  दो गोल्ड मेडल, अमन (इनलाइन) मेडल दो सिल्वर मेडल जीते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)