अतरौली। वीरांगना अबन्तीबाई राजकीय महाविद्यालय अतरौली में वृहद रोजगार मेला 16 मार्च को

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 13 मार्च 2023 (सू0वि0)। सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन 16 मार्च को प्रातः 10 बजे से वीरांगना अबन्तीबाई राजकीय महाविद्यालय अतरौली में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0एटी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं वीरांगना अबन्तीबाइ राजकीय महाविद्यालय अतरौली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मेले में 16 कम्पनियों द्वारा लगभग 2021 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफरलैटर वितरित किये जायेंगे। 

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जीलौग लौजिस्टिक सौल्यूंसस प्रा0लि0 दिल्ली, पी0आईए0सी0एल0 प्राएलि0 फरीदाबाद, कोरोपस इण्डिया लि0 नीमराणा मानेसर, मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजीनियरिंग प्रा0लि0 अलीगढ, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, फिलिपकार्ड लि0 जयपुर, रायजादा कोम्पोसोफ्ट अलीगढ, ओम गोरा सेवा संस्थान अलीगढ, फैन्स बाजार प्रा0लि0 अलीगढ़, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, होली हर्बस पंजाब, हंस सोलर रिनेवल इनर्जी इण्डिया प्रा0लि0 बुलन्दशहर एवं अन्य के द्वारा सोलर मार्केटिंग एण्ड सर्विस, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज टैक्नीशियन, टेलीकालर आदि के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0 डिप्लोमा, बी0टैक0, बी0एबी0ए0, एमएबी0ए0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल ेमूंलंवरंदण्नचण्दपबण्पद पर ऑन लाइन आवेदन करें। 16 मार्च को सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आई0डी0, 02 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखा जा सकता है एवं किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। 

-------

*डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 15 मार्च को*


अलीगढ़ 13 मार्च 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 15 मार्च बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे किया जाएगा। किसान दिवस में पूर्व प्राप्त शिकायतों की निस्तारण आख्या एवं कृषि व कृषकों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि एवं सम्बन्धित विभागीग अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 

----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)