जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

वैदिक उपवन ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ दिव्यांग महिला सम्मान समारोह

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। 24 वैदिक उपवन ट्रस्ट अर्राना खैर अलीगढ़ के द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के कुशल सशक्तिकरण हेतु दिव्यांग महिला सम्मान समारोह का आयोजन अर्राना खैर अलीगढ़ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी तिवारी जी, माननीय राज्य शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय अनूप प्रधान, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश, माननीय सतीश गौतम, सांसद, अलीगढ़, श्रीमती शकुन्तला, पूर्व मेयर, अलीगढ़, श्रीमती महमूदा फातिमा, ए0डी0ओ0, एडवोकेट शबनम फातिमा, डाॅ0 नगमा अजहर, डाॅ0 रोमाना अजहर, श्री विनोद सारस्वत की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अपने महत्वपूर्ण उद्बोधन प्रदान करते हुए श्रीमती रजनी तिवारी जी ने कहा कि, संस्था की संचालिका श्रीमती शालिनी शर्मा जी का यह प्रयास अत्यन्त ही सराहनीय है। आपके द्वारा अर्राना तथा अलीगढ़ के 12 ब्लाकों में दिव्यांगजनों तक सूचना तथा सुविधाओं को पहुंचाने में सफलतम प्रयास किए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय सांसद जी ने कहा कि, वर्तमान समय महिला सशक्तिकरण का समय है और हम सभी मिलकर तकनीकी का समुचित प्रयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की अतुल्नीय योगताओं को स्थापित कर सकते हैं। श्रीमती शालिनी शर्मा जी ने बताया कि इस विशिष्ट सम्मान समारोह में शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, दृष्टिबाधितजनों को स्मार्ट केन तथा अन्य शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों को बैसाखी प्रदान करते हुए सिलाई मशीन तथा 21 महिलाओं को प्रतिभा सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र प्रदान किए गए। संस्था की तरफ से 21 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे सभी अतिथि विशेष को सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कार्यक्रम में महिला जन-जागरूकता तथा दृष्टिबाधितजनों के लिए उपस्कर उपकरण सी0आर0सी0, लखनऊ की तरफ से आएं। नागेश कुमार पाण्डेय, प्रवक्ता, दृष्टिबाधिता के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री विनोद सारस्वत, जिला पंचायत श्री कुलदीप सिंह, समाज सुधारक श्री अभिषेक सक्सैना, एंकर रेनू, शबनम फातिमा, डॉ. रूमाना अजहर, श्रीमती ममता शर्मा, श्री अमरेन्द्र सिंह, श्रीमती सुमन देवी, श्री सत्यपाल, श्री अभिषेक शर्मा आदि ने अपने बहुमूल्य योगदान प्रदान किया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता नागेश कुमार पाण्डेय दृष्टिबाधिता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद अलीगढ़ से आए 500 से अधिक दिव्यांगजनों ने अपनी प्रतिभागिता प्रदान की। सभी ने कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती शालिनी शर्मा की भूरी-भूरी प्रशन्सा की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)