जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0


*विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 व 11 एवं आई. टी. आई. के कुल 117 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडलों के साथ किया प्रतिभाग*

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 18 मार्च 2023 (सू0वि0)। मा0 पूर्व शिक्षक विधायक श्री जगवीर किशोर जैन, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम मौ० अमान द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2023 (28 फरवरी) के उपलक्ष्य में जिला विज्ञान क्लब, अलीगढ़ द्वारा रतन प्रेम डी.ए.वी. बालिका इण्टर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मॉ सरस्वती एवं डा० सी० वी० रमन के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में सभी बोर्डो एवं आई.टी.आई. व इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

मा0 शिक्षक विधायक श्री जगवीर किशोर जैन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकास के लिए इस तरह की प्रदर्शनी अत्यन्त आवश्यक है। सयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 मुकेश अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को देश के विकास में विभिन्न वैज्ञानिको, इंजीनियरों, तकनीकीविद््ो एवं चिकित्सकों द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण एवं उत्कृष्ट योगदानों पर सघन विचार विमर्श किया जाता है।

जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ सर्वदानन्द ने बताया कि इसी दिन वर्ष 1928 में भारतीय भौतिकी विज्ञानी सर सी. वी. रमन ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण खोज की थी जिसे रमन प्रभाव के नाम से जाना जाता है। इस कार्य के लिए सर सी. वी. रमन को वर्ष 1930 में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रमुख मौ० अमान ने छात्रों को विज्ञान में नवाचार के लिए प्रेरित किया और विज्ञान की उपयोगिता के विषय मे बताया। 

जिला समन्वयक, राजीव कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि इस कार्यक्रम का उद््देश्य विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विज्ञान के प्रश्न यथा-क्या, क्यों, कब, कैसे, कहाँ आदि के दृष्टिगत विज्ञान के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करने के लिये एक सुअवसर व मंच प्रदान करना है। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम ’’वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक जीवन है’’। इसके साथ ही प्रतियोगिता में कई उपविषय जैसे ड्रोन टेक्नोलॉजी, प्राकृतिक तथा ओर्गेनिक कृषि, रोबोटिक्स, सेन्सर टेम्ब्रोलाजी, नैनो ट्रेक्नालॉजी व नैनो मैटेरियल्स, स्टेम सैल टेम्नोलाजी पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 व 11 एवं आई. टी. आई. के कुल 117 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया। 

जनपद स्तरीय मूल्यांकन समिति के सदस्य प्रो० कविशंकर वार्ष्णेय, प्रो० विनीत गुप्ता, डा० एम० एम. गोयल, श्री विमल कुमार श्रीवास्तव, डा0 इन्दु सिंह, डा0 आर. डी० गौड (नवप्रवर्तन अधिकारी) ने सभी मॉडलो का मूल्यांकन किया। निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित छात्र उज्जवल गौतम, लगसमा इण्टर कालेज को प्रथम, श्रुति ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं कु0 शालिनी उदय सिंह जैन इण्टर कालेज तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 रुपये नकद धनराशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आई. टी. आई. के छात्र मिथलेश यादव को भी प्रथम पुरूकार स्वरूप 3000 रुपये, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया गया। इसके साथ ही कु0 पूर्वा, संदीप चौधरी, सोनिया, काव्या, आर्यन, ललित तन्मय, सौरभ, रोहित, वरुण प्रियदर्शनी, नीलेश, सलोनी, शुभम शर्मा, गोलू कुमार को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा रानी ने किया। अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका चौरसिया ने आये हुए सभी आगंतुकों, अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

---

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)