जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

आजादी की लड़ाई में हकीम तुलसी प्रसाद के परिवार का अमूल्य योगदन:अमर पाल*

0

 


शहीद भगत सिंह का टाईपराइटर अलीगढ़ की अनमोल धरोहर

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 12 अप्रैल 2023 (सू0वि0)। आजादी की लड़ाई में हकीम तुलसी प्रसाद और उनके परिवार का अमूल्य योगदान है। उक्त उद्गार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जलियांवाला बाग विभीषिका की पूर्व संध्या पर चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अमर पाल सिंह ने व्यक्त किए। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ शहर से दो महान क्रांतिकारी ठा0 टोडर सिंह एवं हकीम तुलसी प्रसाद ऐसे थे जो जलियांवाला बाग विभीषिका के बाद सीधे सरदार भगत सिंह के सम्पर्क में आ गए। हकीम तुलसी प्रसाद जहां कानपुर से भगत सिंह को लेकर अलीगढ़ आए थे, वहीं 18  माह तक टोडर सिंह ने उन्हें अपने घर पर रखा। भगत सिंह जी का टाईपराइटर आज भी अलीगढ़ में सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हकीम तुलसी प्रसाद के पुत्र श्याम सुन्दर अग्रवाल भी महान क्रांतिकारी थे और वह लाहौर जेल में भी रहे।  

कॉलेज की प्रबन्ध नियंत्रक श्रीमती मनोरमा ने छात्राओं का आव्हान किया कि वह अपने जीवन में देशभक्ति की भावना जाग्रत करें। आजादी के अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा ने अलीगढ़ जनपद में आजादी की लड़ाई की अनेक कहानियां सुनाईं एवं छात्राओं के जिज्ञासा भरे प्रश्नों के भी उत्तर दिए। 

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी परिजन कामेश गौतम, विनय कुमार, शर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा, श्रीमती रजनी तौमर, श्रीमती आभा वार्ष्णेय, वीरेश चौधरी, पंकज धीरज, धर्मवीर सिंह, बसंत बंसल, उदय सिंह, मुनेश कुमार अग्रवाल का कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार अधिशासी अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड प्रथम, अरूण अग्रवाल, नलकूप खण्ड द्वितीय ने शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। अन्त में कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मधु वार्ष्णेय ने आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व कार्यक्रम एवं जरा याद करो कुर्बानी प्रदर्शनी का शुभारम्भ एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर एवं संयोजक राजेश कुमार ने फीता काटकर किया। अतिथियों द्वारा हकीम तुलसी प्रसाद एवं श्याम सुन्दर अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम में कॉलेज के बैण्ड ने श्रीमती मीरा देवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय धुन बजाई। 

--

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)