डीएम ने स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट का जीर्णोद्धार कार्य के उपरांत किया लोकार्पण

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में जे.के. सीमेंट के सीएसआर फंड से बास्केटबॉल कोर्ट का जीर्णोद्धार कराया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बास्केटबॉल कोर्ट का फीता काट शुभारंभ किया। उन्होनें कहा कि स्टेडियम में बास्केटबॉल खिलाड़ियों को अब खेलने में असुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि काफी समय से कोर्ट मरम्मत की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। खिलाड़ियों द्वारा भी उनसे मिलकर कोर्ट जीर्णोद्धार कार्य कराने के लिये कहा गया था। ऐसा माना जाता है कि हर कार्य अपने समय पर ही  पूर्ण होता है और वह दिन आया जब जे के सीमेंट द्वारा सी एस आर फंड से जीर्णोद्धार कार्य पूरा किया गया।


 इस अवसर पर उन्होनें खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। खुद भी बास्केट बॉल खेल का लुत्फ उठाया। इस दौरान सीडीओ आकांक्षा राना,  उप क्रीड़ा अधिकारी विजय एवं जे के सीमेंट से संयोग दुबे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)