अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल का चुनाव प्रचार निरंतर जारी है।
इसी क्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने आज अलीगढ़ महानगर के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया जिसमें वार्ड नं० 64 के पार्षद प्रत्याशी इबादत हुसैन के फ़िरदौस नगर क्षेत्र में वार्ड नं० 46 के पार्षद प्रत्याशी अमीरउद्दीन नसीर के लोको कॉलोनी, बदर बाग़, आदि क्षेत्रों में, वार्ड नं० 56 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती चांदनी अनवार के सराय रहमान क्षेत्र में, वार्ड नं० 33 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती विमलेश देवी के किशनपुर, ए.डी.ए. कॉलोनी, स्वर्ण जयंती नगर आदि क्षेत्रों में, तथा वार्ड नं० 59 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती फ़रज़ाना मुशीर के नगला जमालपुर एवं अनूपशहर रोड आदि क्षेत्रों में सगन जनसंपर्क करके पार्षद प्रत्याशियों तथा महापौर प्रत्याशी के लिए जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की तथा समर्थन माँगा I इसके साथ साथ विवेक बंसल ने वार्ड नं० 51 के माबूद नगर क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती असताना बेगम तथा महापौर प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की और उपस्थित जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की तथा समर्थन माँगा।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, रूही ज़ुबैरी, शाहिद खान, एस.एम. शाहिद, बिजेंद्र सिंह बघेल, गया प्रसाद गिर्राज, मुशीर अहमद, गोपाल मिश्रा, सौरभ द्वेदी, मोहम्मद शमशाद, वीरेंद्र चौधरी, श्रीमती कृष्णा बहनजी, तेजवीर सिंह बघेल, अनवार अली, पिंकू बघेल आदि के साथ हर वार्ड के सैंकड़ों क्षेत्रीय नागरिक भी थे