जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित

0

 

21 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

अलीगढ़ न्यूज ब्यूरो, अलीगढ़ 08 मई 2023 (सू0वि0)। माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में 21 मई रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय समेत बाह्य स्थित न्यायालयों एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों, विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों(जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में लम्बित हो) एवं उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बितध्प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है। 

  राष्ट्रीय लोक अदालत की के लिए सोमवार को अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मनोज कुमार अग्रवाल के विश्राम कक्ष में एक समन्वय बैठक बैंक अधिकारियों के साथ ली गयी। बैठक में उपस्थित आये सभी बैंको के जिला समन्वयक, प्रबन्धकगण को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपनी-अपनी बैंको से ज्यादा से ज्यादा बैक लोन रिकवरी के मामले चिन्हित करके चिन्हित मामलो में बैक ऋणी को सम्मन प्राधिकरण कार्यालय से तैयार कराकर उनकी तामिला शत-प्रतिशत कराते हुये उनका निस्तारण् राष्ट्रीय लोक अदालत में करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के अतिरिक्त दिनेश कुमार नागर पूर्णकालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुरेश राम जायसवाल लीड मैनेजर केनरा बैंक, श्री शिव राम शर्मा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, पंकज प्रबन्धक बैंक आॅफ बडोदा, पवन शर्मा वरिष्ठ प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, दीपक कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक बैंक आॅफ इण्डिया, क्यू आर जीवन वरिष्ठ प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, प्रखर वाष्र्णेय सहायक प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक उपस्थित रहे।

-------

    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)