अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 21 मई 2023 (सू0वि0)। जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कीटनाशी प्रतिष्ठान स्वामियों को रसायनांे के क्रय-विक्रय की अनुमति के सम्बन्ध में प्रारूप पत्र-10, प्रारूप पत्र-11 और प्रारूप पत्र-12 पर सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में कुछ कीटनाशी प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा रसायनों के क्रय-विक्रय की अनुमति के सम्बन्ध में मांगी गयी सूचना प्रस्तुत नहीं की और न ही लाइसेंस को आगे बढ़ाने के लिए प्रारूप पत्र 7 पर आवेदन प्रस्तुत किया।
श्री जायसवाल ने ऐसे प्रतिष्ठान स्वामियों को अवगत कराया है कि उक्त के क्रम मंें आपके पक्ष में कार्यालय द्वारा जारी विक्रय लाइसेंन्स 31 मार्च 2023 के बाद कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 21 उपधारा (1)(डी) कीटनाशी नियमावली 1971 एवं संशोधित नियमावली 2015 के नियम-10, नियम-11 और नियम-12 उप नियमों के अनुसार निष्प्रभावी होने के फलस्वरूप कीटनाशक रसायनों की बिक्री वितरण पर रोक लगाते हुये जारी लाइसेंन्स को निरस्त किया जाता है।
*निरस्त किये गये कीटनाशी प्रतिष्ठानों के लाइसेंस*
*फर्म का नाम :*
1 मै0 सानवी एग्रो प्रोडक्ट इण्डिया सिहोर बम्वा पनैठी अलीगढ
2 अर्पित कृषि सेवा केन्द्र कासगंज रोड जलाली
3 किसान सेवा केन्द्र अमरौली, समस्तपुर कोटा अलीगढ
4 मोहित टेªडर्स चण्डौस
5 भावना टेªडर्स तेहरा मोड अलीगढ
6 कृषक सम्बृद्वि केन्द्र गाजीपुर अलीगढ
7 आई0एफ0एफ0डी0सी0 कृषक सेवा केन्द्र गंगीरी रोड कासिमपुर
8 तीव्र फर्टिलाइजर्स ऊतरा अतरौली अलीगढ
9 शिव खाद बीज भण्डार नेहरा अलीगढ
10 कुनाल टेªडर्स जरारा खैर अलीगढ
11 यश पेस्टीसाइडस एण्ड फर्टिलाइजर्स चूहरपुर
12 किसान बीज भण्डार भमौरी अलीगढ
13 सत्या बीज भण्डार मौहसनपुर अतरौली
14 सतगुरू इण्टरप्राइजेज कौडियागंज अलीगढ
15 कन्हैया टेªडिग कॅम्पनी फायर स्टेशन के सामने अतरौली
16 ओम किसान सेवा केन्द्र जिरौली धूम सिहं अलीगढ
17 चौधरी किसान सेवा केन्द्र वरौली
18 अंशिका एग्रोटेक कारेका इगलास अलीगढ
19 दीक्षित किसान सेवा केन्द्र नाह अतरौली
20 वीर भगत सिहं एग्रो टेक पलसैडा टप्पल
21 राजकमल सीड्स बरौली
22 तुलसी सीडस एण्ड पेस्टीसाइड गौमत रोड शिवाला
23 अमन टेªडर्स दौरउ मोड भोपाल नगरिया अलीगढ
24 आरूषि कृषि केयर केन्द्र जमालगढी रामघाट रोड अलीगढ
25 प्रधान कृषि सेवा केन्द्र मईनाथ
26 किसान खाद बीज भण्डार कुमरऊ गंगीरी अलीगढ
27 आई0एफ0एफ0डी0सी0 हजियापुर
28 आई0एफ0एफ0डी0सी0 भदराई वुजुर्ग गंगीरी
29 फौजी खाद भण्डार वैजला अतरौली
30 शिव कीटनाशक भण्डार वरला मोड अलीगढ
31 श्री राधे कृष्ण बीज भण्डार अहमदपुर अलीगढ
32 मधुखाद बीज भण्डार गंगागढ अलीगढ
33 ओम कृषि सेवा केन्द्र साथनी इगलास
34 इकवाल खाद बीज भण्डार पिपलोइ वरला रोड अलीगढ
35 अंजली फर्टिलाइजर्स सोफा चौकी अलीगढ
36 गायत्री खाद बीज भण्डार वीधा नगर अलीगढ
37 गुन्नू किसान सेवा केन्द्र ककैथल रामघाट रोड अतरौली
38 ओम कराता किसान सेवा केन्द्र भकरौला मथुरा रोड अलीगढ
39 कान्हा कृषि सेवा केन्द्र कौछोड़ मौड कमालपुर
40 शर्मा खाद बीज भण्डार हैवतपुर नगरिया अलीगढ
41 बाबूराम राजेन्द्र प्रसाद अतरौली
42 गुप्ता खाद भण्डार कैमथल रोड मुरवार
43 कृषि सेवा केन्द्र नगला भूड दादौं अलीगढ
44 चौहान एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री विजनेस नगला पदम
45 भूमि खाद एण्ड बीज भण्डार छर्रा रोड अतरौली
46 राजपूत खाद बीज भण्डार पिखलौनी पनैठी अलीगढ
47 बाला जी किसान सेवा केन्द्र दादौं
48 वृज किसान सेवा केन्द्र नगला सरताज अकरावाद
49 टोयस किसान सेवा केन्द्र नौहाटी मडराक
50 किसान सेवा केन्द्र वाजौता
51 सान्वी एग्रो प्रोडक्टस इण्डिया सिहौर वम्बा पनैठी अलीगढ
52 रेनू सिहं किसान सेवा केन्द्र वरला
53 सुदर्शन एग्रो इण्डस्ट्रीज लोधा अलीगढ
--