जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अंडर 19 ट्वेंटी ट्वेंटी लीग मैच का उद्घाटन, अच्छे खेल एवं व्यवहार से होती है पहचान

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। शनिवार को अंडर 19 ट्वेंटी ट्वेंटी लीग मैच का उद्घाटन श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह एवं अलीगढ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव  प्रदीप सिंह  जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।निदेशक अक्षत सिंह ने कहा कि श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सभी खिलाड़ियों एवं कोच को शुभकामनाएं देता है अच्छे खिलाड़ियों की पहचान अच्छे खेल एवं व्यवहार से होती है।

स्कूल के प्रधानाचार्य एम एल कौशिक ने बताया कि आज खेल का मैदान खिलाड़ियों से चहक रहा है खेल हो या सादगी जीवन खिलाड़ियों का व्यवहार पर ही निर्भर करता है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

आज का पहला मैच बालाजी क्रिकेट अकादमी एवं केतन कान्वेंट स्कूल के बीच खेला गया।बालाजी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 106 रन बनाए ।जिसमे अभय सिंह 54 रन ,ललित ठाकुर 11 रन बनाए।केतन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव शर्मा 5 विकेट ,निखिल चौधरी 4 , विमल शर्मा 1 विकेट लिए ।

केतन कान्वेंट स्कूल  106 रनों का पीछा करते हुए 63 रन पर सिमट गयी ।जिसमे गौरव शर्मा 25 रन ,गोपाल मल्होत्रा 14 रनों के योगदान दिया गेदबाजी करते हुए कुलदीप कुमार 6 विकेट ,अभय सिंह 2 विकेट लिए ।बालाजी अकादमी ने 43 रनों से मैच जीता।

दूसरा मैच श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं प्ले स्पोर्ट अकादमी के बीच खेला गया  ।प्ले स्पोर्ट्स पहले बल्लेबाजी करते हुए  18 ओवर मे सभी विकेट खो कर 93 रन ही बना सकी ।जिसमे सुमित कुमार 38 रन  बनाये । श्री राजेन्द्र सिंह अकादमी गेंदबाजी करते हुए मनोज कुमार 2,जितेंद्र कुमार 2, तरुन उपाध्याय 1 ,शिवा सैनी 1 सागर भारद्वाज  1 विकेट लिया। श्री राजेन्द्र सिंह बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 3 विकेट  खो कर 94 रन बनाये जिसमे प्रतीक ने नावाद 33 रन ,शिवा सैनी नावाद 25 रनों का योगदान दिया ।प्ले स्पोर्ट्स की गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु 2 विकेट लिये।

श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने 7 विकेट से मैच में जीत हासिल की ।

इस मौके तरुन हितेषी (एडमिन श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल ) ,शुभम सिंह ,ललित सोलंकी (एच् ओ डी श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल ) ,राजू भाई, रिंकू दीक्षित ,विपिन उपाध्याय,रवि कुमार ,नरेश कुमार ,हेमलता शर्मा ,संगीता सैनी ,मेघ राज सिंह ,तुषार राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)