*28 मई से 02 जून तक चलेगा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान*
*जनपद के 0-5 साल तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो ड्राप*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 23 मई 2023 (सू0वि0)। सीडीओ आकांक्षा राना की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स व सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। सीडीओ ने बताया कि जनपद में 28 मई को पोलियों की दवा सभी बूथों पर पिलाई जायेगी। इसके बाद 29 मई से 02 जून तक 05 दिन घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाई जायेगी। इसके पश्चात किन्हीं कारणों से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए 02 दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। 28 मई को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पोलियों बूथ एवं हाउस टू हाउस पोलियो खुराक पिलाने के निगरानी हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाए।
बैठक के दौरान सीडीओ ने गत अभियानों के बूथ दिवस कवरेज 42 प्रतिशत एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में 25 से 35 प्रतिशत पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सुपरवाइजर्स को ट्रैकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 29 मई से शुरू होने वाले डोर टू डोर पोलियो अभियान के दौरान शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाए, कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि जनपद में कुुल 1486 बूथ बनाये गये है। 1072 टीम डोर-टू-डोर अभियान में लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग अपेक्षित है। पोलियो वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए 9902 आइसपैक्स की आवश्यकता होगी। सीडीओ ने अभियान की सफलता के लिए सभी एमओआईसी को माइक्रो प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने के निदेश दिये।
-