फिरोजाबाद जिले के ACMT कॉलेज कर्मचारी ने पोस्टमैंन से की मारपीट

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, उत्तर प्रदेश. फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में ACMT कॉलेज कर्मचारी ने पोस्टमेन से गाली गलौज कर उससे मारपीट की। पीड़ित ने घटना की जानकारी पोस्टमास्टर को दी। उसके बाद पीड़ित ने कर्मचारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जय शरण पुत्र सत्यवीर सिंह शिकोहाबाद डाकघर में पोस्टमेन के पद पर तैनात हैं। पीड़ित का आरोप है कि वह बुधवार को हाईवे स्थित एक कॉलेज में एक रजिस्टर्ड डाक देने के लिए कहा था। इस दौरान एक कर्मचारी से आफिस का पता पूछा तो पहले तो पता नही बताया फिर जैसे ही आगे बढ़ा तो कर्मचारी ने मारपीट कर गाली गलौज करने लगा। कर्मचारी ने पोस्टमास्टर को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित जयशरण पोस्टमेन का आरोप है कि कर्मचारी ने उसका मोबाइल, डाक छीनने का प्रयास किया। पीड़ित ने घटना की जानकारी पोस्ट मेन को दी। उसके बाद पीड़ित ने थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)