*पत्र हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल*
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ. लेखक मनोज मुंतशिर द्वारा फिल्म आदिपुरुष के 5 विवादास्पद संवाद परिवर्तन किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद भी फिल्म पर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से सामने आ रहा है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम पत्र लिखकर आदिपुरुष फिल्म को उत्तर प्रदेश में बैन करने की मांग की गई है। मामला विस्तार से यह है कि अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना द्वारा संस्था के लेटर हेड पर आदिपुरुष फिल्म को यूपी में बैन करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र लिखा गया है।
इस पत्र में कहा गया है कि टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित एवं ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म "आदिपुरुष" शुक्रवार, 16 जून को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में "महाकाव्य रामायण" की कथा को अनुचित एवं अमर्यादित ढंग से प्रस्तुत किया गया है। पौराणिक चरित्रों भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमान जी, रावण, मेघनाद, विभीषण आदि के दृश्य "महाकाव्य रामायण" के चरित्रों के चित्रण के विपरित हैं। इतने विवादास्पद दृश्यों के बाद भी "आदिपुरुष" फिल्म को पास किया जाना सेंसर बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। क्रिएटिविटी और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फिल्म में वैदिक संस्कृति, भक्ति, मर्यादा और गम्भीरता का अभाव है, ओछापन है। जिससे समस्त सनातनी/हिन्दुओं की आस्था एवं धार्मिक भावनाओं को अत्यंत ठेस पहुंच रही है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में बैन करने की कृपा करें। सोशल मीडिया पर यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है।