सड़क पर उतरे समाजवादी युवा, बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 3 जून 2023 । समाजवादी पार्टी के युवा नेता रंजीत चौधरी और अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में राजा महेंद्र प्रताप पार्क में धरना देते हुए सरकार के खिलाप नारेबाजी की गई और समाजादी पार्टी के युवा फ्रंटलों के नेताओं ने राजा महेन्द्र प्रताप पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च कर भाजपा सरकार के खिलाप प्रदर्शन और नारेबाजी कर विरोध जताया और एसडीएम दुतीय सुधीर सोनी को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। समाजवादी फ्रंटलों के नेताओं ने मांग की कि सांसद बृजभूषण की लोकसभा सदस्यता रद्द कर जेल भेजा जाए, पहलवानों की सभी मांगें मानी जाएं। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा भारत देश के लिए ओलंपिक खेलों गोल्ड मैडल जीतकर देश और विदेश में तिरंगा फहराने वाली महिला पहलवानों का शोषण करने वाले भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह को गिरफ्तार कर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की जाए। सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह तोमर ने कहा कि आम आदमी की तरह जैसे पहले मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी होती है ऐसे ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो और उसके बाद जांच हो। बृजभूषण का नार्को टेस्ट कराया जाए। सपा नेत्री आरती सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती थी आज प्रधानमन्त्री गूंगें बहरे हो गये हैं उन्हे बेटियों की आवाज सुनाई नहीं दे रही। 2024 में महिलाएं के उत्पीड़न का बदला लिया जायेगा।


धरना प्रदर्शन में सपा निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, समाजवादी युवजन सभा नि जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संजय शर्मा यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष इसरार सोलंकी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद छात्र सभा महानगर अध्यक्ष रवि सैनी यूथ बिग्रेड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन मेबाती जिला सचिव राकेश यादव सुनीता यादव आरती सिंह मंजू बघेल रौतान सिंह अमित चौधरी आदेश चौधरी विनय चौधरी मुकेश आकाश चौधरी ललित अश्वनी यादव दीनू रतिपाल मयंक विक्रम राजपूत करन पाल हिमांशु सुभाष चौधरी दिवाकर चौधरी सूरज चौधरी प्रेमपाल जादौन हरीश राजपाल कमल सिंह भीम प्रकाश जाटव शिवम कुमार शमशेर आरिफ इनामुल हक आदिल अब्बासी हसमुद्दीन अनिल लोधी आकाश कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।