अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ. अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी का “जन्मदिवस” देश में आज काफी हर्षोल्लास एवं काफ़ी उत्साह के साथ मनाया गया. आज मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक की ओर से हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने सैकड़ों कांग्रेसजनों की उपस्थिति में मा० राहुल गाँधी जी का 21 किलो का जन्मदिन केक काटा. इस अवसर भारी भीड़ को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि साथियों आज हम मा० राहुल गाँधी जी का जन्मदिन मना रहे हैं इस बात की ख़ुशी तो है ही इसके साथ सत्यह एक ख़ुशी और है कि राहुल जी ने भरत जोड़ो यात्रा के दौरान “मोहब्बत की दुकान” का जो सन्देश दिया था उसी के अनुपालन में आज यहाँ “मोहब्बत की दुकान” खोली गई है. “मोहब्बत की दुकान” खोलने से भी कुछ नही होगा उसके चलाने के हमे एकजुट होकर भारी परिश्रम करना होगा. मंच पर बैठे हुए वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि ये बात आप लोगों के संज्ञान में है कि रेलवे रोड स्थित तांगा स्टैंड पर शहर कांग्रेस कमैटी के दफ्तर पर जाते थे तो लोग हमारा मज़ाक उड़ाते थे हमने इस बात की परवाह नही की और जी तोड़ महनत की जिसके परिणामस्वरुप मैंने वर्ष 2002 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लड़ा और 41% मत प्राप्त करके 25 हज़ार मतों से भारी विजय प्राप्त की थी.
साथियों अगर हम सब लोग एकजुट होकर इमानदारी से महनत करेंगे तो अलीगढ़ में कांग्रेस पार्टी ज़रूर मज़बूत होगी I मेरा अपने उन साथियों जिनसे मेरे कुछ मतभेद हैं से भी अनुरोध है कि वे लोग सभी भेदभाव ख़त्म करके कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करें क्योंकि कांग्रेस मज़बूत होगी तो वो भी मज़बूत होंगे और प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात को गंभीरता से लेंगे I
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं में पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानप्रकाश सकसैना, जयदेव उपाध्याय, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, ग़ज़ल गायक जॉनी फ़ॉस्टर, सुशील गुप्ता, डा० नज़र अब्बास, राकेश देशराजन, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सय्यद वसीम अहमद, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह, नदीम गफूर, अविनाश शर्मा, कफील अहमद खान, मास्टर ललित माहौर, मोहम्मद सुहैल अख्तर, आदि ने भी राहुल गाँधी जी के कठोर परिश्रम पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने का आह्वान किया I इस कार्क्रम का संचालन ठाकुर सोमवीर सिंह ने किया I कार्यक्रम के सफल समापन के उपरान्त उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने दोपहर भोज का आनंद भी लिया I
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में महानगर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, वरिष्ठ कांग्रेसी बसंत शर्मा गुरु, जावेद सईद, कुं० कृष्णप्रताप सिंह, रवि बघेल, हरिशंकर माहौर (आजाद), पूरनचंद देशमुख, अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिर्राज किशोर गुप्ता एड, जितेन्द्र सिंह, एस.एम्.कयाम, शाहरुख़ खान, अंकुर मित्तल, कुशल वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता, सुनील गुप्ता, संदीप गर्ग, विनोद गर्ग, लटूरिमल अग्रवाल, डा० महेश गोयल, महेश गर्ग, शशिकांत वार्ष्णेय, शिवम् गुप्ता सेनानी, अमजद हुसैन, ऋषि भारद्वाज, पार्षद विमलेश देवी, माया गुप्ता, विजयलक्ष्मी सिंह, पूर्व पार्षद नफीस शाहीन, अनिल कुमारी, कृष्णा बहनजी, शबनम बेगम, शाइस्ता खान, बेबी जॉन, जियाउद्दीन राही, अरविन्द शर्मा, रामकिशन गोस्वामी, युवा प्रदेश महासचिव आनंद बघेल, नवेद खान, इरशाद फरीदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उजैर दिलशाद, बिरजू जाटव, बाबू खान, सत्येन्द्र सारस्वत, अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतोष वशिष्ठ एड, लाखन सिंह आर्य, विनेश कुमार सिंह, महरुद्दीन महरू, सलीमउद्दीन, बिजेंद्र सिंह बघेल, नादिर खान, प्रदीप रावत, हिमांशु दिनेश, राशिद अली, साबिर अहमद, शाहिद खान, अजय बघेल, बादशाह, साबिर अंसारी, शहजाद हुसैन, सत्येन्द्र सारस्वत, जयवीर उपाध्याय, यतेंद्रपाल सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, फहीम कुरैशी, रामवीर सिंह बघेल एड, सरदार जग्गी, शमशाद अली, यामीन खां मेव, बाबुद्दीन, भूदेव प्रसाद, श्याम बघेल, अंचित तौमर, सलीम अहमद, फैजू, डा० रवि कुमार, लोकेश उपाध्याय, वीरेंद्र चौधरी, रहीस खां बी.डी.सी, यशपाल बघेल, रौबी कटारा, साजिद बेग, कैलाश बघेल, जावेद ज़फर, शशिकांत तिवारी, शकील खान, खालिद हाश्मी, राकेश कुमार, सुखवीर बघेल, रहीस गाज़ी, मोहनलाल पप्पू, संजय बघेल, अतर सिंह, संजय सिंह, मंसूर अहमद, अमजद अली सिद्दीकी, वसीम मलिक, सुनील जाटव, कुं० रियाज़ अहमद, एजाज़ अल्वी, हनी यादव, पप्पू आजाद, राजेश कुमार भाल, हरिओम माहौर, नादिर हुसैन मलिक, धर्मेन्द्र वशिष्ठ, नरेन्द्र मोहन शर्मा एड, नबी अहमद, सत्येन्द्र सारस्वत, अनूप मिश्रा एड, डा० सिकंदर खान, पुरषोत्तम शर्मा, प्रवीण पुंढीर, रियाज़उद्दीन मलिक, मुख्तार अहमद, ओमप्रकाश जी, चमन अल्वी, क़ाज़ी वसीम, मास्टर मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद फारूख अंसारी, खिज़र अहमद, मोहम्मद अनवार, आज़म कुरैशी, नत्थू खान, बिट्टू, मोहम्मद दिलशाद, सचिन शर्मा, मेराज अहमद, इमरान निजामी, इबादत हुसैन, साबिर अल्वी, तनवीर खान, राजेश कुमार आर्य, रईस कुरैशी, सुमित कुमार कालू, इमरान रफ़ीक, नीरज कुमार, मोहम्मद अशफाक, मोनू कुमार, अनवार अली, चाँद खान, अब्दुल समद, अविनाश कुमार, मोहम्मद मुजीब, राकेश चौहान, इमरान शरीफ, हनी दयाल, हबीब मलिक, साजिद खान, गौरव प्रकाश, अजमेरी मलिक, आदि के साथ सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे I