*जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कड़ी मेहनत से मुख्य परीक्षा की तैयारी करने का किया आव्हान*
अलीगढ़ 27 जून 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मालवीय पुस्तकालय में संचालित सिविल सेवा मार्गदर्शिका से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रिलिमिनरी परीक्षा में सफल हुए 50 प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार कड़ी मेहनत जारी रखते हुए मुख्य परीक्षा की तैयारी करने का आव्हान किया है।
विदित रहे कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी कोल एवं वर्तमान में जनपद महाराजगंज में अपर जिलाधिकारी वित्त डा0 पंकज वर्मा द्वारा मालवीय पुस्तकालय में सिविल सेवा मार्गदर्शिका की शुरूआत की गयी थी। सिविल सेवा मार्गदर्शिका से निःशुल्क तैयारी कर विभिन्न पदों पर चयनित होकर सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रिलिमिनरी परीक्षा में 7 प्रतियोगी छात्रों द्वारा सफलता अर्जित की जा चुकी है।
*सफल हुए छात्र-छात्राएं:*
मालवीय पुस्तकालय सचिव एच0 बी0 माथुर एवं रिंकू सहयोगी ने बताया कि सिविल सेवा मार्गदर्शिका से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रिलिमिनरी परीक्षा में कुमार आनन्द, मेघराज सिंह, प्रमोद, विवेक शर्मा, रजत सक्सेना, महेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, शीतल, विवेक प्रताप सिंह, शिशुपाल, अरविन्द, अपूर्व कुमार, मनीष प्रताप सिंह, मानिष, मनीष, पीयुष वर्मा, कुंजलता, मुकुल शर्मा, आशुतोष अवस्थी, संजीव परिहार, कुलदीप शर्मा, अन्नु जौहरी, सोनू, डिंपल शर्मा, चौतेन्द्र, सचिन सिंह, कृष्णा, विवेक कुमार गर्ग, कविता गौतम, हिमांशी गौर, क्षमा चौहान, पवन कुमार, शिवानी रावल, सचिन कुमार, मंजीत कौर, रवीना मिततल, कौशल अग्रवाल, रामेन्द्र सिंह, धनंजय चौधरी, अभय चूड़ामणि, कृष्णन, प्रतीक्षा कटारा, सिमरन, रवि कान्त कौशल, आदित्य पटेल, बालिस्टर, रिचा गिल, विविधा, अमन दीप, रवि कुमार सोलंकी द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया गया।
-----