कहां है फुटपाथ? कहां है सड़क, किसने दिया फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने का ठेका : राजेश गौड़

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि यह नजारा दीवानी कचहरी का है जहां से अनेकों अधिकारी एवं जनपद प्रतिनिधि निकलते हैं प्रशासन से पूछना चाहते है कि यह गाड़ी स्टैंड का ठेका किसने दिया है जिसमें फुटपाथ पर भी जहां आदमियों के निकलने का रास्ता होता है गाड़ियों की लाइन लगी हुई है अधिकार दिया है तो किस नियम के अंतर्गत दिया गया है ऐसा ही नजारा आपको जीटी रोड स्थित कॉल तहसील पर भी मिलेगा जहां  फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है साथ ही रामघाट रोड स्थित ओएलएफ एवं संत फिडेलिस स्कूल में गाड़ी की पार्किंग की व्यवस्था न कर सड़क पर ही बाहर खड़े किए जाते हैं जबकि अभिभावकों से फीस के रूप  में मोटी रकम ली जाती है तथा प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है जबकि यहां से प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि अक्सर निकलते हैं और उनकी सरकारी गाड़ियां भी खड़ी देखने को मिलती है इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

    संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही निर्णय लेते हुए अतिक्रमण को हटाया जाए  नगर निगम या प्रशासन द्वारा नियम के विरुद्ध ठेका दिया गया है उसको तत्काल निरस्त किया जाए जिससे कि आम पब्लिक को आने जाने में असुविधा ना हो  एक  माह के अंदर नियमानुसार कार्रवाई नहीं की तो मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा जिससे कि अतिक्रमण हटाया जा सके तथा जनता को आने आने में असुविधा ना हो साथ ही मुख्य बाजार रेलवे रोड,फूल चौराहा एवं बड़ा बाजार में भी फोर व्हीकल ले जाना प्रतिबंधित किया जाए तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जाए साथ ही शहर में जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था भी कराई जाए जिससे कि लोग अपने वाहनों को बाजारों में ले जाने के लिए मजबूर ना हो और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के रूप में पहचाना जा सके l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)