Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्राइम रिकार्ड घटाने के लिए बन्नादेवी पुलिस का कारनामा, दो दिन बाद भी नहीं दर्ज हुयी मोबाईल लूट की घटना

अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| योगी सरकार भले ही अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत हो लेकिन अलीगढ पुलिस अपने थाने के रजिस्टर को क्राइम फ्री बनाने में लगी है| इसके लिए पुलिस ने थाने पर आने वाली शिकायतों को दर्ज करना ही बंद कर दिया है| अब चाहे जितनी आपराधिक घटनाये होती रहे पुलिसिया रिकॉर्ड में सब राम राज दिखगा| राम राज दिखे ऐसा जिले के बड़े पुलिस अधिकारी भी चाहते है इसलिए पुलिस अब उसी मामले को दर्ज कर रही है जिसमे कुछ उसका हित हो| शुक्रवार को अलीगढ मीडिया डट कॉम से जुए मीडियाकर्मी प्रवीण कुमार से बन्नादेवी इलाके के नादा-सूतमिल सरसौल बाईपास पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मोबाईल फोन लूट लिया| घटना की शिकायत लेकर पीड़ित मीडियाकर्मी बन्नादेवी थाने पंहुचा| लिखित शिकायत अपने हाथों में लेकर एक पुलिसकर्मी मौके पर मुआयना करने पहुंचे भी | शिकायती पत्र लेते हुए पुलिसकर्मी ने अगले दिन कार्रवाई का आश्वाशन देते हुए टरका दिया| उसके बाद अभी तक पीड़ित की शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की है | दो दिन बाद भी महज मोबाईल लूट जैसी मामूली घटना दर्ज करने में पुलिस इस कदर कतरा रही है जैसे उससे क्राइम रिकॉर्ड में कोई बम फूट जायेगा|  



ई-एफआईआर के लिए यूपी कोप ढकोसला 

पुलिस द्वारा थाने पर दो दिनों बाद भी शिकायत दर्ज नहीं होने पर पीड़ित मीडियकर्मी के यूपी पुलिस के मोबाईल एप्स यूपीकोप के जरिये ई-एफआईआर दर्ज कराने कशिश की तो प्रार्थना पत्र को इस टिप्पणी के साथ अस्वीकृत कर दिए गयी कि अपलोड किया गया प्रार्थना पत्र अस्पष्ट और अपठनीय है| 


जनसुनवाई पर भेजी शिकायत 

फिलहाल पीड़ित मीडियाकर्मी ने अपनी शिकायत को दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है| वही दूसरी और मामले में एसएसपी महोदय को भी शिकायती पत्र स्पीड पोस्ट के जरिये भेजा गया है| 




अलीगढ मीडिया डॉट कॉम के पीड़ित मीडियाकर्मी ने जब रविवार को कोतवाली प्रभारी बन्नादेवी के सीयूजी नम्बर पर दी गयी शिकायत पर जानकारी की गयी तो उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र नहीं मिलाने की बात कहते हुए अधीनस्थों से जानकारी कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है| 

Aligarh: बन्नादेवी इलाके में मीडियाकर्मी से बाईक सवारों ने मोबाईल लूटा, फरार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ