खबर का असर| गिड़गिड़ाते हुए घुटनों पर चलकर लूट पीड़िता के घर बयान दर्ज करने पहुंची बन्नादेवी पुलिस

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| बन्नादेवी थाना परिसर के सामने लगाने वाले मंगलवाजार में महिला के साथ लूटपाट की घटना की शिकायत नहीं दर्ज करने वाली बन्नादेवी पुलिस गुरुवार को पीड़िता के घर बयान दर्ज करने पहुंची| हालाँकि इससे पहले घटना के दिन शाम को खुद पीड़िता अपनी शिकायत दर्ज करने थाने पहुंची थी जहाँ हल्का इंचार्ज ने पीड़िता और उससे परिजनों को फटकारकर भगा दिया था| जिसके बाद बुधवार को पीड़िता एसएसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची थी| मामले की खबर अलीगढ मीडिया डॉट कॉम पर प्रमुखता से चलाये जाने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा पीडिया को दिया है| 

...पढ़िए पूरी खबर ,जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस

Breaking Aligarh| बन्नादेवी इलाके में धुआँधार हो रहीं हैं 'लूट' पे 'लूट', क्या एसएसपी ने थानाध्यक्ष को दे रखी है छूट?

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)