*कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता मेलों का मुख्य उद्देश्य-आकांक्षा राना, सीडीओ*
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,, अलीगढ़ 12 जुलाई 2023 (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर कृषक मेले एवं गोष्ठियों का आयोजन 13 जुलाई से 19 जुलाई तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोष्ठियों एवं मेलो के आयोजन का उद््देश्य शासन द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उचित समय एवं उचित स्थान पर किसानों को उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही किसानों को नवीन तकनीकी साथ-साथ संतुलित खाद उन्नत प्रमाणित बीज एवं अन्य कृषि निवेशों के प्रयोग से उत्पादकता में वृद्धि लाना है।
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को जवां एवं चंडौस, 14 जुलाई को इगलास एवं गोंडा, 15 जुलाई को खैर एवं टप्पल, 17 जुलाई को अतरौली एवं बिजौली, 18 जुलाई को अकराबाद एवं गंगीरी और 19 जुलाई को लोधा एवं धनीपुर विकासखंड परिसर में कृषि मेले एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कृषक भाइयों से अपील किया है कि वह मेलों में पधार कर कृषि संबंधी नवीन तकनीक की जानकारी प्राप्त करें।
---------
*ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना में 17 जुलाई तक करें आवेदन*
*“न्यूनतम पूँजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयां’’ होंगी पुरस्कृत*
अलीगढ़ 12 जुलाई 2023 (सू0वि0) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के अन्तर्गत “न्यूनतम पूँजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों” के आधार पर प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम योजनान्तर्गत विगत 05 वर्ष में स्थापित, वित्त पोषित, निरन्तर कार्यरत अच्छी ग्रामोद्योगी इकाईयों व उद्यमियों के उत्साहवर्धन के लिए उनको पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक इकाई व उद्यमी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, मकान नम्बर, 5/69-एच-80-4. त्रिमूर्तिगर, (पुलिस गैसगोदाम के पास), बरौला बाईपास से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए 17 जुलाई की सांय 05.00 बजें तक किसी भी कार्यालय कार्यदिंवस में कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 740840755 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
-