Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मणिपुर की घटना के विरोध में कुशीनगर में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी नेता


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, कुशीनगर! मणिपुर में देश को शर्मसार करने वाली हुई घटना के बाद पुरे देश में आक्रोश हैं और लोग डबल इंजन कहे जाने वाले  सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहें हैं . कुशीनगर में  घटना के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी शीर्ष के निर्देश पर पडरौना नगर में कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च सुभाष चौक से कटकुईया मोड़ तक गया. इस दौरान कांग्रेस नेता कैंडल जलाकर पहुंचे और अपने आक्रोश का इजहार किया. कांग्रेस नेताओं की मांग है कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जाए. और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो.मणिपुर में हुई घटना के विरोध में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पडरौना नगर के सुभाष चौक से कटकुईया रोड  तक कैंडल मार्च किया।

इसके बाद सभी ने गांधी प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर कैंडल रख दिए... इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह की घटना समाज को तोड़ने का काम कर रही हैं. भाजपा शासन में महिला और बालिकाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है. मणिपुर से करीब ढाई महीनों से हिंसा जारी है, जिसे रोक पाने में डबल ईंजन की सरकार जो पुरी तरह विफल है!


L

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ