Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलीगढ में 'आई फ़्लू' का कहर, सरकारी अस्पतालों से आई ड्राप गायब, स्कूली बच्चों को बड़ा खतरा


 अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो अलीगढ़| जनपद में आई फ़्लू बीमारी का कहर बरप रहा है | पिछले तीन दिनों में आखों में इंफेक्शन तेजी से फ़ैल रहा है| अलीगढ जिले के अतरौली, टप्पल इगलास और खैर के कई गांव इसकी चपेट में है जबकि यह अब शहर में भी फैलने लगा है| आई फ़्लू फैलने से बच्चों और बड़ो को आँखों में काफी परेशानी हो रही है| गांव के हालत बहुत ख़राब है जिस परिवार में आई फ़्लू बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिए है उसके प्रत्येक सदस्य को यह इंफेक्शन फ़ैल रहा है| 

बाढ़ ग्रस्त इलाके ब्लॉक टप्पल में जैदपुरा गांव में कई परिवार आई फ़्लू की बीमारी से ग्रस्त है| यहाँ के सरकारी अस्पतालों में आई ड्राप नहीं मिल रहे है| यही हालत अतरौली तहसील के गांव मीरगढ़ी की है| यहाँ भी दर्जनों परिवार इस बीमारी की चपेट में है| आई फ़्लू इंफेक्शन से बचने के लिए लोगो ने शोशल मीडिया पर बचाव और सावधानियां लोगो को बताना शुरू कर दिया है| लेकिन जिले के स्वास्थ्य महकमे की आँखों में यह फ़्लू नहीं दिख रहा है|  लोगो में इस इंफेक्शन को लेकर बड़ा डर है| 

एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता ने अलीगढ मीडिया को बताया कि इस आई फ़्लू के इंफेक्शन फैलने का डर उन्हें सता रहा है| उनका कहना है कि क्लास में आईफ्लू से ग्रस्त किसी बच्चे की इंट्री अगर हो गयी तो वह पूरी क्लास के बच्चो को यह इंफेक्शन फैला सकता है| इसलिए वह अपने बच्चे को चश्मा पहनाकर ही स्कूल भेज रहे है| 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ