प्रदेश स्तरीय सूटिंग प्रतियोगिता में Aligarh ने परचम लहराया, मो० सरीम को मिला गोल्ड मैडल

Aligarh Media Desk
0

 

अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| उत्तर प्रदेश स्टेट रीफेल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में आयोजित ४६वी प्रदेश स्तरीय सूटिंग प्रतियोगिता में अलीगढ की टीम ने परचम लहराया है| डा करनी सिंह सूटिंग रेंग दिल्ली में अलीगढ के सर सैयद नगर रहने वाले मोहम्मद सरीम और उनके साथी ने ट्रेप सूटिंग चेम्पियं शिप में प्रथम स्थान पर रही, टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर अलीगढ का नाम रोशन किया| आपको बताते चले कि १८ जुलाई से २६ जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के कई जिलों की टीमों ने भाग लिया था|

  अलीगढ की विजेता टीम में शामिल रहे सौरभ शर्मा और आतिफ मोसिन रिजवी राष्ट्रीय स्तर की सूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके है| सर सैयद नगर रहने वाले मोहम्मद सरीम के द्वारा ट्रेप सूटिंग चेम्पियं शिप में गोल्ड मेडल पाने से उनके दोस्तों में ख़ुशी की लहर है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)