निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा करने के लिए सख्त निर्देश
समयावधि को बार-बार बढ़ाया नहीं जाएगा, सितंबर तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण किया जाए
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम , अलीगढ़. (सू0वि0) जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी परियोजना राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण का निर्माण कार्यों को परखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था ईश्वरचंद कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण कराएं। आपके आग्रह एवं अनुरोध पर अनुबंध से हटकर कार्य पूर्ण करने की समय अवधि को एक बार बढ़ा दिया गया है, जिसे अब दोबारा नहीं बढ़ाया जाएगा।
विदित रहे कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज विश्वविद्यालय का निर्माण नागर शैली ने पूरी भव्यता के साथ ईश्वरचंद कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। पहले निर्माण कार्य मई में पूरा करना था, परंतु कार्यदायी संस्था द्वारा सितंबर माह तक पूर्ण करने के लिए समय मांगा गया, जिस पर सरकार द्वारा सहमति जताई गई। डीएम ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि बार-बार समय अवधि को नहीं बढ़ाया जाएगा, बल्कि निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं करने पर अनुबंध के मुताबिक अर्थदंड अधिरोपित कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विश्व बैंक इंद्रपाल सिंह भी मौजूद रहे।