Timely payment of claims of retired accountant is a priority: Rajesh Gaur

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़, ग्राम विकास लेखा कर्मचारी संघ ,जनपद अलीगढ़ का चुनाव एटा चुंगी क्वारसी रोड स्थित "माधवास होम ड्रीम" पर चुनाव अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता की देखरेख में हुआ बैठक में सर्वसम्मति से राजेश कुमार शर्मा (राजेश गौड़ )को जिला अध्यक्ष , देवदत्त को महामंत्री एवं बृज भूषण शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा सभी ने चुने गए पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया ,शुभकामनाएं एवं बधाई दी| 

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सेवानिवृत्त लेखाकार के क्लेम  को समय से दिलाना प्रथम प्राथमिकता होगी तथा सभी का साथ कंधे से कंधा मिलाकर  दिया  जाएगा तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के हस्ताक्षर रामघाट रोड स्थित आर्यावर्त बैंक क्वारसी ,अलीगढ़ में भिजवाने को कहा गया साथ ही 9 जुलाई, 2023 दिन- रविवार को अपराहन 3:00 विकासखंड धनीपुर के सभागार में सेवानिवृत्त सुनील गुप्ता सहायक संख्या अधिकारी ,देवदत्त लेखाकार, आनंद वर्धन लेखाकार एवं राजकुमार अग्रवाल सहायक लेखाकार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह किया जाएगा संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं  साथियों से अनुरोध है इस समय से समारोह पधार कर भव्यता प्रदान करें  ी

 इस अवसर पर सर्व श्री राजेश कुमार शर्मा (राजेश गौड़ ), मोहम्मद आसिफ खान, आनंद वर्धन, वीरेंद्र सिंह ,वीरेंद्र कुमार गुप्ता ,राकेश वर्मा, राजकुमार अग्रवाल, बृजभूषण शर्मा ,देवदत्त, चंद्रप्रकाश चंदेल एवं सुरेश चंद्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l