1921 रिक्त पदों पर चयन हेतु श्री खुशीराम महाविद्यालय खैर में रोजगार मेला 26 जुलाई को

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो अलीगढ़, 22 जुलाईः क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन और श्री खुशीराम महाविद्यालय खैर के संयुक्त तत्वाधान 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे से श्री खुशीराम महाविद्यालय खैर परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 23 कंपनियों द्वारा लगभग 1921 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लेटर वितरित किए जाएंगे।


सहायक निदेशक सेवायोजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि रोजगार मेले में मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजी0 प्रा0लि0, अलीगढ़ क्वेस कोर्प लि0 गुडगांव, यजाकी इण्डिया प्रा0लि0 भिवाडी, के0के0सी0 इण्टरप्राइसेज नोयडा, अमास स्किल वैन्चर्स प्रा0लि0 गुडगांव, आयसन इण्टस्ट्रीज इण्डिया प्रा0लि0 भिवाडी, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, जी04एस0सिक्यौर सौल्यूशन प्रा0लि0 गुडगांव, एस0के0एच0 मैटल्स लि0 गुरूग्राम, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चाज, टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर आठवी पास हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक,आई0टी0आई0, डिप्लोमा, बी0टैक0, बी0बी0ए0, एम0बी0ए0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)