K & SRMV विद्यार्थियों को क्लाउड कम्प्यूटिंग सीखने की जरूरत पूरा

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अतरौली! के.& एस आर एम वी इंटर कॉलेज अतरौली अलीगढ़ में नैनी पेपर मिल्स व रोटरी क्लब फ्रेंड्स अलीगढ़ के सहयोग से एक कंप्यूटर लैब की स्थापना का उद्घाटन किया गया। उद्घाटनकर्ता रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उद्योगपति रोटेरियन पवन अग्रवाल जी थे जो नैनी पेपर मिल के मालिक भी हैं। इस शुभ अवसर पर नवागत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोट.नीरव नितिन अग्रवाल, रोट.राज मल्होत्रा,रोट.अमित माहेश्वरी, रोट.राजीव शर्मा, विनीत कोचिंग अलीगढ़ के एम . डी.रोट.विनीत शर्मा आदि ने सहभागिता की। रोट.पवन अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए वर्तमान युग में इंटरनेट के माध्यम से सूचना की उपलब्धता व उसके समुचित इस्तेमाल पर जोर दिया।

उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा की न अभाव में, न प्रभाव में और न ही भाव में बल्कि अपने स्वभाव में जीना सीखिए। नव नियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोट.नीरव नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को क्लाउड कम्प्यूटिंग सीखने की जरूरत पर बल दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर प्रमोद कुमार श्रोत्रिय ने सभी अतिथियों का पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपाथित रहा।कार्यक्रम का संचालन संदीप रुहेला ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)