Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरदुआगंज! रक्षाबंधन महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल रसिया दंगल का हुआ आयोजन, श्रोताओं का उमडा हुज़ूम



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. मेला श्रावण मास समापन कार्यक्रम पर हरियाली तीज व रक्षाबंधन महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल रसिया दंगल का आयोजन हुआ इस रसिया दंगल के मुख्य अतिथि अरविंद चौहान ओर डॉ मनीष यादव ने फीता काट कर रसिया दंगल का रात्रि 11 बजे शुभ आरम्भ किया। अरविन्द चौहान जी का स्वागत अनेक पाल सिंह और मेला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने फूलमालाओं, पटका ओर पगड़ी बांध कर किया। डॉ मनीष यादव का स्वागत प्रबंधन संदीप सिंह जादौन ने फूल मालाओं ओर पगड़ी पहना कर किया। उनके साथ आये सभी रॉयल सिटी (विवान प्रोपर्टीस) हरदुआगज के सदस्यों का पतका पहनाकर स्वागत किया। निशान्त जैन, राहुल यादव,दिलीप अग्रवाल, जितेंद्र मोहन जीतू ने स्मृति चिन्ह देकर उन अतिथि का स्वागत किया।

सर्वसहमति से विजेंद्र सिंह चौहान को कार्यक्रम का अध्ययन बनाया गया। उनका स्वागत नरेंद्र सोनी, मनोज भारद्वाज ने फूल माला पटका ओर पगड़ी पहनकर स्वागत किया। विशेष सहयोगी रोदास सिंह चौहान पूर्व प्रधान,जितेंद्र चौहान, श्याम शर्मा प्रधान,जुगनु प्रसाद सभासद, का कमेटी के उमेश गौड़,शिवम सक्सेना ,संजय सिंह,रतन राजपूत, चाँद बाबू राइन, नकी रजा, आदित्य चौहान, हिमांशु रावत ने पटका पहना कर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम के संयोजक रवेंद्र कुमार शर्मा, ओर राहुल राघव द्वारा रामवीर सिंह और करण शर्मा रसिया दंगल के दोनों बड़े अखाड़े को पटका पहनकर ओर स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया। दोनों अखाड़ो ने एक से एक सुंदर रस भरे गीत और फटकाओ से पूरी रात रसिया प्रेमियों को आंनद प्राप्त कराया। समापन की बेला में संदीप सिंह जादौन मेला प्रबंधन ने जो 10 दिन के सफल आयोजन में सभी कार्यक्रम के संयोजको ओर अपनी कमेटी के पदाधिकारियों ओर सदस्यों, चौथा स्तम्भ मीडिया , हरदुआगज थाना अध्यक्ष और उनकी टीम नगर पंचायत हरदुआगज के सभी सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

 और सभी कार्यक्रम में आने बाले भक्त जनों के चरणों मे अपना शीश रखते हुए सभी को रक्षावन्दन की बधाई ओर धन्यवाद दिया। उपस्थित उदयभान सिंह, लज्जाराम,मनोज पुंढीर, कृष्णा चौधरी, धीरज यादव,रुपेंद्र यादव,मोहित बंटी यादव,प्रशांत चौधरी, विपिन यादव,सानू,हिरदेश वर्मा ,आलोक शर्मा विजय राघव ,सचिन यादव,आदि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ