Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरदुआगंज: सेकेंड टाल विपिन पहलवान मोहम्मद भूरा पहलवान की रही

 


 आज हमारी जीवन शैली में आए दिन हो रहे बदलाव के कारण अनेकों बीमारियां पैदा हो रही है जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जा रही है वैसे वैसे यह शरीर में भयानक रूप लेती हैं इन बीमारियों का कहीं ना कहीं स्वयं हम जिम्मेदार हैं हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का सहारा लेना चाहिए खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। 

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज रक्षाबंधन पर विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए सभी पहलवानों ने अपने अपने दांवपेच दिखाएं जागेश्वर मंदिर कमेटी में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन   हुआ आज मेला श्रावण मास के कार्यक्रम रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ इस कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि आशीष गौड़ ओर सुधीर शर्मा ने फीता काट कर दंगल का शुभारंभ किया। जिनका स्वागत कमेटी के आदित्य चौहान ने फूलमालाओं से पटका पहना कर स्वागत  किया

कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा और प्रबंधन संदीप सिंह जादौन का स्वागत अंकित राठौर ने किया। कोडिनेटर अनेकपाल सिंह और नरेंद्र सोनी का फूलमालाओं से रिंकू बघेल ने स्वागत किया। रेफरी डिब्बा पहलवान ओर साजिद पहलवान ने किया। इस मौके पर विजेंद्र सिंह चौहान, उदयभान सिंह, लज्जाराम, राहुल ,जयवीर सिंह,धर्मेन्द्र चौहान ,सतेंद्र चौहान, प्रदीप राघव , विशाल वघेल ,राकेश राघव , शिव कुमार सिंह राठौर,रवेंद्र शर्मा, सुरेंद्र चौहान, राजकुमार दिवाकर, गौरव चौहान, नरेश कुमार,जुगनु चौहान, तुलसी शर्मा,प्रवीन सक्सेना, रिंकू राना, नीटू, गौरव चौहान , प्रदीप ठाकुर ,रवि कुमार जिला पंचायत सदस्य, सुनील चौहान, अजय प्रताप सिंह, लोकेश राघव , सरीफ अहमद ,विपिन शर्मा,श्याम शर्मा, धर्मेश शर्मा,राहुल यादव, जुगनु प्रसाद सभासद, जितेंद्र मोहन ,अमित बघेल ,उमेश गौड़ ,राहुल राघव,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ