सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताये सफलता के ये टिप्स ,..पढ़िए

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया न्यूज़ डेस्क, अलीगढ़ : नगर मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव ने गुरूवार को सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका पहुॅच प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कभी भी लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए और न ही लक्ष्य प्राप्ति तक हार माननी चाहिए। यदि आप सही दिशा में निरन्तर मेहनत करते रहेंगे तो वह दिन अवश्य आयेगा जब सफलता आपके कदम चूमेगी। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा भेजी गई मिठाई और नमकीन भी विद्यार्थियों में वितरित की।


श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जब कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने शासकीय दायित्वों से इतर इस प्रकार के सामाजिक और विशेषकर शैक्षणिक कार्य में अपना सहयोग और अमूल्य समय देता है तो न केवल उसके स्वयं के मन को अप्रितम शान्ति मिलती है बल्कि समाज को भी इसके सार्थक परिणाम मिलते हैं। उन्होंने सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका में अध्यापन कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपकी लगन और मेहनत ने सैकड़ों परिवारिजनों के चेहरों पर मुस्कुराहट दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)