अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ़ 02 अगस्त 2023 (सू0वि0), प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी खैर स्नेहलता ने अवगत कराया है कि माह फरवरी 2023 के राशन की आपूर्ति एसआरएलएम द्वारा स्थापित अनुपूरक पुष्टाहार इकाई सक्षम प्रेरणा महिला लघु उघोग खैर द्वारा ऑगनबाड़ी कन्द्रों पर की जा चुकी है। आपूर्तित राशन को लाभार्थियों में वितरित कराये जाने के लिए 03 व 04 अगस्त की तिथि निधार्रित की गयी है। जिनके पास अतिरिक्त प्रभार है उनके द्वारा 05 अगस्त को पोषाहार का वितरण अतिरिक्त प्रभार वाले ऑगनबाडी केन्द्रों पर किया जायेगा।
उन्होंने समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्री बाल विकास परियोजना खैर को निर्देशित किया है कि आप वितरण तिथि की सूचना लाभार्थियों में पूर्व से ही प्रसारित करा दे, जिससे लाभार्थी निर्धारित तिथि पर ऑगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित होकर राशन प्राप्त कर सकें। साथ ही राशन वितरण को पोषण ट्रैकर पर फीड भी करना सुनिश्चित करें। जिन लाभार्थियों ने अभी तक आधार कार्ड की प्रति प्राप्त नहीं करायी है। उनके आधार कार्ड की प्रति भी लेना सुनिश्चित करे। राशन वितरण निगरानी समिति के समक्ष करें और फोटो ग्राफ सुरक्षित रखें।