Harduaganj: स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी

लाखन ,संवाददाता
0

 


अलीगढ़ मीडिया हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के माजरा ढसन्ना में बीती रात स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर वह अन्य सामान चुराकर ले गए चोर स्कूल अध्यापिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, वही उसी रात थाना क्षेत्र के माजरा गांव दारापुर से इनवर्टर स्कूल से इनवर्टर व बैटरी चुरा कर ले गए,  यह चोरी की पहली घटना नहीं है इससे करीब कुछ माह पहले गांव माजरा की माहिमाबाद स्कूल से इनवर्टर वह बैटरी सोलर पैनल चुराकर ले गए थे, बीते कई माहों में चोर काफी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

 इस समय क्षेत्र में चोरों का गढ़ बना हुआ है कहीं ना कहीं चोर चोरी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी कई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही है। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है,

लगातार चोरियां करके चोर पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)