पत्रकार लाखन सिंह
हरदुआगंज। कस्बे में गणेश चतुर्थी मेला चर्चाओं में है, जिसमें कि हरदुआगंज के पुराना तांगा स्टैंड स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर पर श्री बालाजी बाल भक्त सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे श्री रिद्धि-सिद्धि विनायक महोत्सव में दिनांक 19 सितंबर दिन मंगलवार को श्री गणेश स्थापना हुई थी। जिसमें की गजानन के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
आज दिनांक 24 सितंबर दिन रविवार को सायं 06 बजे से श्री बालाजी महाराज मंदिर से श्री गणेश भव्य शोभायात्रा बढ़ी हो धूमधाम के साथ निकली जाएगी जिसमें बहुत ही सुंदर-सुंदर मनमोहक झांकियां देखने को मिलेंगी रहेंगे। रत्रि 9:00 बजे सेंट्रल बैंक चौराहे पर श्री गणेश महाआरती होगी।
*ये झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र*
वैसे तो शोभायात्रा में कई सुंदर-सुंदर झांकियां रहेंगी परंतु मुख्य रूप से श्री महाकाली जी की सवारी व बाहुबली हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी मेले में आकर शोभा बढ़ाएं मेले का आनन्द लें।