Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरदुआगंज: श्री बालाजी मंदिर पर चल रहे महोत्सव का गणेश विसर्जन के साथ हुआ समापन


पत्रकार - लाखन सिंह 

श्री बालाजी महाराज मंदिर में श्री बालाजी बाल भक्त सेवा समिति के तत्वधान में चल रहे गणेश उत्सव का समापन मूर्ति विसर्जन के बाद हो गया। इसके तहत बरौठा स्थित गंग नहर तक विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। नहर पर पहुंचकर गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ गणेश मूर्ति का विसर्जन हुआ। 

श्री बालाजी महाराज मंदिर में हर वर्ष की हर इस बार भी गणेश मूर्ति की स्थापना की गई थी। स्थापना के छह दिन बाद सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई और गणेश प्रतिमा बरौठा गंग नहर तक ले जाई गई। यात्रा श्री बालाजी महाराज मंदिर से शुरू होकर रामलीला ग्राउंड, होली चौक, जवाहर चौक उसके बाद भूतेश्वर बगीची रोड से होते हुए बरौठा गंग नहर तक गई। जहां पूजा अर्चन के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जित किया गया। शोभायात्रा में श्री बालाजी बाल भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष शिवम शर्मा, प्रबंधक विवेक प्रेमी के साथ गौरव शर्मा, रोहित कुमार, रोहित कश्यप, विजय कुमार, आर्यन दीक्षित, भारत, अंकुर शर्मा, हिरदेश बच्चन, धर्मपाल, शिवम ठाकुर, अजय व अन्य भक्त गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ