सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगीरी पर प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स ने नवजात बच्चे को खींचा, सिर धड़ से उखाड़ा !

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| जनपद के ब्लॉक गंगीरी अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स की घोर लापरवाही सामने आयी है| मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगायी है|  थाना गंगीरी पुलिस को नगला धीमर बैजना की रहने वाले देवेंद्र के द्वारा जो शिकायत दी गयी है उसके मुताविक उसने अपनी पत्नी सीमा देवी को १५ सितम्बर को प्रसवपीड़ा होने पर आशा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगीरी पर भर्ती कराया था| आरोप है कि अस्पताल पर कार्यरत स्टाफ नर्स अनीता देवी ने प्रसव के दौरान नवजात को पैर पकड़कर खींच दिया ,जिससे बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया और बच्चे का सिर महिला के गर्भाशय (पेट) में ही रह गया| 

महिला की हालत गंभीर होने पर स्टाफ नर्स ने झल्लाते हुए अस्पताल से भगा दिया| आनन-फानन में सूचना पर पहुंचे पति ने महिला को छर्रा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद महिला के गर्भाशय से नवजात का सिर को बहार निकला गया| फ़िलहाल बच्चे की बेरहमी से हत्या करने और प्रसव कार्य में लापरवाही बरतकर जान जोखिम ने डालने वाली स्टाफ नर्स के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने के लिए पीड़िता के पति की ओर से सबूतों सहित शिकायत दी है| शिकायत मिलने पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है| फ़िलहाल कोतवाली प्रभारी गंगीरी ने अलीगढ मीडिया को बताया कि मामला स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित है पीड़िता को सीएमओ के पास जाने के लिए कह दिया गया है| वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से मामले पर बात करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)