हरदुआगंज। पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
0

पत्रकार - लाखन सिंह 

हरदुआगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत आज दिन शनिवार को शातिर चोर पकड़ लिया।  पकड़े गए चोर से तलासी ली तो उससे पास से चोरी के जेवरात, रुपये व अन्य सामान बरामद किया है।

 बता दें कि क्षेत्र में हो रही हैं चोरी को रोकने लिये ऑपरेशन प्रहार चल रहा है, जिसके अंतर्गत थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त जहीर पुत्र मौहम्मद समी अहमद निवासी नरेद्रगढ़ी नयावास को आज गिरफ्तार कर लिया जब  पुलिस ने उससे तलासी ली तो उसके पास से चोरी क़े आभूषण दो अंगूठी, एक चेन, एक पायल, और एक गैस सिलेंडर व 550 रुपये की नकदी प्राप्त हुई है। एसओ रवि चन्द्रावल ने बताया है कि एक शातिर चोर को पकड़ लिया गया है। और क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे करने में भी पुलिस जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)