हरदुआगंज। गांव ढसन्ना में पहली बार निकाली जाएगी श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर शोभायात्रा

Garima Singh

लाखन सिंह 

हरदुआगंज। के  गांव ढसन्ना में प्रथम वर्ष दिनांक 19.09.23 दिन सोमवार को धूमधाम के साथ श्री गणेश चतुर्थी मेला निकाला जाएगा, जिसमें बहुत ही मनमोहक व आकर्षक झांकिया भी देखने को मिलेंगी। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य रूप से गांव ढसन्ना निवासी चेतन राज उर्फ मारते डेरी के संचालक और सभी ग्राम वासियों के द्वारा किया जायेगा। 

आप सभी से विशेष अनुरोध है कि मेले में आकर मेले की शोभा बढ़ाए और मेले का आनन्द लें।

चेतन राज