Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीन बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्ण करने पर स्केटिंग खिलाड़ी प्रखर शुक्ला का सम्मान


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ।  अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के इंटरनेशनल स्केटिंग और तीन बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (96 घंटे लगातार) 2022, 2019, 2018, पूर्ण करने पर अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल और सचिव प्रदीप रावत ने प्रखर शुक्ला को स्केटिंग में बेस्ट खिलाड़ी होने पर सम्मानित किया। प्रखर शुक्ला  संत फिदेलिस स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है। प्रखर शुक्ला ने अंडर 4 से ही स्केटिंग में महारत हासिल कर ली थी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल सिल्वर  मेडल प्राप्त कर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास का नाम रोशन किया। स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा प्रखर शुक्ला अलीगढ़ मंडल का एकमात्र स्केटिंग का ऐसा खिलाड़ी है जिसमें स्केटिंग में तीन बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

 इंडो नेपाल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप काठमांडू में 2022 में शॉर्ट रेस व लॉन्ग रेस में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। प्रखर शुक्ला स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया रोल बॉल 65 वें नेशनल में भी  सीबीएसई अंडर 14 टीम के सदस्य रहा हैं। विवेक बंसल ने कहा प्रखर शुक्ला ने इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड, एशिया पेसिफिक रिकॉर्ड, नेशनल रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड, ग्लोबल  रिकॉर्ड, बेस्ट इंडिया रिकॉर्ड, एक्सट्रीम रिकॉर्ड स्केटिंग खेल में बनाया है। सूर्यांश कप स्केटिंग चैंपियनशिप गुड़गांव में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। सेकंड ऑल इंडिया रौलर स्केटिंग चैंपियनशिप शिमला में दो रेस में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। जिला ओलंपिक संघ प्रखर शुक्ला को सम्मानित किया है। प्रखर शुक्ला सितंबर माह में होने जा रही ओपन रोलर चैंपियनशिप ऑल इंडिया रोलर चैंपियनशिप गाजियाबाद में अलीगढ़ से प्रतिभागी करेंगे। विवेक बंसल ने स्केटिंग खिलाड़ी प्रखर शुक्ला को हार्दिक शुभकामनाएं दी। सचिव प्रदीप रावत ने बताया प्रखर शुक्ला के माता-पिता डॉ नीलम पाराशर और कृष्ण मोहन शुक्ला दोनों ही अध्यापक हैं और घनश्यामपुरी में रहते हैं। प्रखर शुक्ला को स्केटिंग कमेटी की ओर से रेखा चौधरी, सचिन चौधरी, राजू चौधरी, सतीश कुमार, राशिद खान ,रजनीश  जैन, रिंकू दिक्षित ,राहुल भाटी ने हार्दिक बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ