अलीगढ मे सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं का आगमन, जानिए क्यों है गुरुवार का दिन ख़ास?

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ. प्रदेश के मा0 समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री असीम अरूण ने कल गुरुवार 19 अक्टूबर को नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाले सम्मेलन एवं लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी के द्वारा  कार्यक्रम स्थल, मुख्य मंच, हैलीपैड, सभा स्थल सहित सुरक्षा इंतजामों एवं जनसामान्य के आगमन एवं यातायात व्यवस्था, पार्किंग पर भी गहनता के साथ विचार विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 

सीएम योगी आदित्यनाथ जी 19 अक्टूबर को अपरान्ह 01ः30 बजे अलीगढ़ पधार रहे हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन में प्रतिभाग करने के उपरान्त जनपद के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। 

अपर जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपरान्ह 03ः20 बजे से राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यांे का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के साथ निर्माण कार्योें की प्रगति समीक्षा की जाएगी।


मा0 कैबिनेट मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम

अलीगढ़ 18 अक्टूबर 2023 (सू0वि0) प्रदेश के मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी 18 अक्टूबर को सांय 05 बजे सर्किट हाउस पधार रहे हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा 19 अक्टूबर को मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जाएगा।


राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग श्रीमती गुलाब देवी जी 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग श्रीमती गुलाब देवी जी 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पधार रही हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा अपरान्ह 12ः10 बजे से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन में प्रतिभाग कर मथुरा को प्रस्थान किया जाएगा।


प्रदेश की मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 

प्रदेश की मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पधार रही हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा अपरान्ह 01ः10 बजे से नुमाइश मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में प्रतिभाग कर सांय 05 बजे सर्किट हाउस से आगरा को प्रस्थान किया जाएगा। 

---

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)