Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#जलाली प्रकरण मे पुलिस अधिकारी लीपापोती मे लगे, क्या आतंकवादी था आरोपी जो रात मे ही घर मे घुस गयी पुलिस?


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित हरदुआगंज थाने की पुलिस इन दिनों बेलगाम हो गई है! पुलिस के आला अधिकारियों की सरफरश्ती में मनमानी ढंग से कम कर रही है | ताजा मामला जलाली पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी की वायरल वीडियो से सामने आया है, वायरल वीडियो में खुलेआम महिलाओं से गुंदाग़र्दी, बदतमीजी और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं| लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारियों को अपने अधीनस्थ की यह गुंडई नजर नहीं आ रही है, फिलहाल पीड़ित परिवार ने एसपी के पास जाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है|


 आपको बताते चलें कि अलीगढ़ मीडिया.कॉम ने चौकी इंचार्ज की इस गुंडागर्दी का वीडियो सबसे पहले अपने न्यूज़ पोर्टल पर प्रसारित किया था| इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है| पुलिस के अतरौली सर्कल के CO का कहना है कि मामले में बातचीत की है स्थानीय स्तर पर पुलिस ने बताया है कि पुलिस चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए घर पर गई थी,इसी दौरान घर की महिलाओं ने आरोपी को पकड़ने में बाधा डाली और हल्की धक्का मुक्की हुई आरोपी के खिलाफ थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज है, उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है|

अलीगढ| हरदुआगंज के जलाली में पुलिस की गुंडागर्दी, रात में महिलाओं से अभद्रता


लेकिन प्रकरण पर अलीगढ़मीडिया.कॉम सवाल करता है कि जिस व्यक्ति पर पुलिस चोरी का आरोप लगा रही है, उसे व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस रात में ही क्यों गई? क्या चोरी की घटना इतनी बड़ी थी की पुलिस को देर रात सोती हुई महिलाओं से इस तरह बदतमीजी करने जरूरी था? यहां सवाल यह भी होता है कि क्या जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया क्या वह आतंकवादी था जो बिना किसी वीजा पासपोर्ट के देश को छोड़कर भाग जाता?


 इतनी गैर जिम्मेदार हरदुआगंज पुलिस कैसे हो गई कि उसने ना तो कोई मानव अधिकार समझ और ना ही और ना ही कोई नियम कानून? अगर पुलिस को इतना जरूरी ही था आरोपी को पकड़ना क्यों नहीं अवगत कराया? और बिना किसी पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना किसी महिला पुलिस के साथ लिए चौकी इंचार्ज यू कैसे महिलाओं से बदसलू की कर सकते हैं यह अधिकार उन्होंने उनको किसने दे दिया? क्या पूरे प्रकरण में को अतरौली का संरक्षण है? उन्हें जो हरदुआगंज की पुलिस मनमाने ढंग से कम कर रही है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ