अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ| जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 19 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत सभी प्रकार की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। बैठक के दौरान उन्होंने शिलान्यास एवं लोकार्पित कराए जाने वाले कार्यों की सही और सटीक सूची उपलब्ध कराते हुए शिलापट्टिकाएं समय से तैयार कराने के निर्देश दिये।
जिला जिलधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए निराश्रित गौवंशों को समय से आश्रय स्थलों में पहॅुचाएं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद आगमन के समय अन्य विभागीय मंत्रियों के भी जनपद आगमन की संभावना बनी रहती है। ऐसे में विभागीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित मंत्रियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद आमजन के दुष्टिगत शहर में काफी संख्या में लोगों का जुटना लाजमी है, ऐसे में आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाए। इस दौरान सीडीओ, वीसी एडीए, एडीएम सिटी, एडीएम वित्त, एसपी सिटी, सीएमओ, पीडी समेत अन्य पुलिस व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।