अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ : क्वार्सी थाना इलाके के पहलवान कॉलोनी मे सोमवार देर शाम पटाखा चलाने को लेकर दो गुटों मे कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते मामला. मारपीट मे बदल गया. बताया जा रहा है कि पटाखे चलाने का विरोध करने को लेकर दो गुटों मे मारपीट हो गयी. समाचार लिखें जाने तक घटना की मूल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिलहाल मौक़े पर पहुंची पुलिस मे मामले की जाँच शुरू कर दीं है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default