ईएनटी चिकित्सक डाक्टर सादिया रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स, इंग्लैंड की सदस्यता से सम्मानित ||AMU News

Aligarh Media Desk




अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरिगढ़| अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी और हेड एंड नेक सर्जरी (ईएनटी) विभाग में सहायक प्रोफेसर, डॉ. सादिया इस्लाम को लिंकन इनफील्ड्स, लंदन, इंग्लैंड में स्थित प्रतिष्ठित रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (एमआरसीएस) के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पहले प्रयास में ही संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिया गया है।


2021 में जेएन मेडिकल कालिज के ईएनटी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हुईं। डॉ. इस्लाम ने इस महीने लंदन का दौरा किया और एमआरसीएस (ईएनटी) परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रतिष्ठित रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स में शामिल होने का सम्मान प्राप्त किया।